राज्य सरकार फ्री करा रही ये अहम कोर्स, वजीफा व नौकरियां दोनों पक्के
10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, रहने खाने का खर्च भी सरकार ही उठाएगी
रायपुर/नवप्रदेश। हुनर से रोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत भूपेश सरकार (chhattisgarh government) प्रदेश के युवाओं को नौकरियां (job) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अहम ट्रेनिंग (training) देनी जा रही है।
होटल मैनेजमेंट (hotel management) की इस ट्रेनिंग (training) को करने के बाद युवाओं को नियमानुसार वजीफा तो मिलेगा ही साथ ही संबंधित संस्थानों में नौकरियों (job) के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
भूपेश सरकार (chhattisgarh government) की ओर से कराई जा रही होटल मैनेजमेंंट की इस ट्रेनिंग के लिए अब 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर निर्धारित की गई थी। यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा दिया जाएगा।
5वीं से 12वीं पास तक कर सकते हैं अप्लाई
युवाओं को फ्रंट ऑफिस एसोसिएट, हाउस कीपिंग, रूम अटेंडेंट के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। फ्रंट ऑफिस एसोसिएट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा रूम अटेंडेंट के लिए 5वीं निर्धारित की गई है।
यहां दी जाएगी ट्रेनिंग, रहना खाना फ्री
चयनित उम्मीदवारों को होटल प्रबंधन संस्थान, उपरवार, नवा रायपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर उन्हें पाठ्यक्रम अनुसार नियमानुसार वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण के बाद इन्हें संबंधित संस्थानों रोजगार के अवसर मिल सकेगा।
फोन करके भी प्राप्त कर सकते हैं जानकारी
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम हॉस्पिटैलिटी एवं होटल प्रबंधन से जुड़े कार्यों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हुनर से रोजगार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दूरभाष नम्बर 0771-2972411 एवं ई-मेल hsrtraipur@gmail.com से भी प्राप्त की जा सकती है।
आवेदन पत्र का प्रारूप नियम तथा शर्तों की जानकारी के लिए क्लिक करें-Link