छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर, असिस्टेंट व असोशिएट प्राेफेसर के कई पदों पर भर्ती, जल्द करें…
रायुपर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व असोशिएट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती निकली है। ये सरकारी नौकरियां छत्तीसगढ़ की गुरु घासीदास यूनिविर्सटी (ggu job), बिलासपुर द्वारा दी जा रही हैं।
बुधवार की खबर: बच्चों का इंटेलिजेंट होना भी खतरे से खाली नहीं, हो रही पिटाई, सात लड़कों…
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) की ये सरकारी नौकरियां पाने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। यह औपचारिक तिथि है। लेकिन जब तक इस भर्ती संबंधी विज्ञापन गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी (ggu job) , बिलासपुर की वेबसाइट पर रहेगा तब तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आफलाइन करना होगा।
बुधवार की खबर: बेमेतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की दिनदहाड़े हत्या
ऐसी है रिक्त पदों की संख्या
फार्मेसी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स व एंथ्रोपोलॉजी विषय पढ़ाने के लिए ये भर्ती निकली है। फार्मेसी प्रोफेसर के तीन पद, असोशिएट प्रोफेसर के तीन पद रिक्त हैं। इंग्लिश के प्रोफेसर, असोशिएट व असिस्टेंट प्राफेशर के एक-एक पद रिक्त हैं। इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर पद के एक व असोशिएट प्रोफेसर के दो पद रिक्त हैं। वहीं एंथ्रोपोलाजी प्रोफेसर का एक पद रिक्त है।
बुधवार की खबर: saina nehval अब करेगी राजनीति, थामा भाजपा का दामन, वहीं बहनों ने…
ये रिक्तियां 3-6-2019 को प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के तहत ही है, इसलिए उक्त पदों के लिए शैक्षणिक व अन्य अर्हताएं इस दिन प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही रहेंगे।
रिक्त पदों संबंधी नया विज्ञापन देखें – Link
रिक्त पदों संबंधी पिछला विज्ञापन देखें – Link
शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link
आवेदन कैसे करना है व इससे जुड़े अन्य नियमों की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link