राज्य सेवा के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

राज्य सेवा के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

chhattisgarh, government job, cgpsc, notification, navpradesh,

cgpsc logo

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh goervernment) 199 पदों पर सरकारी नौकरी (government job) देने जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (cgpsc) ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 की अधिसूचना (notification) जारी की है।

इसे भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में निकली आकर्षक पैकेज वाली बड़ी भर्ती

राज्य सेवा के विभिन्न 199 पदों पर सरकारी नौकरी (government job) के लिए कराई जाने वाली परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh goervernment) की ओर से आयोग (cgpsc) ने आवेदन ऑनलाइन ही मंगााए हैं। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन 6-12-2019 से 4-1-2020 तक कर सकते हैं।

हर दिन केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों संबंधी संपर्ण जानकारी से अपडेट रहने के लिए क्लिक करेंLink

इस अधिसूचना (notification) के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 9 फरवरी 2020 पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तथा अपराह्न 3 बजे से अपराह्न 5 बजे तक होगी। मुख्य परीक्षा के जरिए जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन करना होागा। मुख्य परीक्षा की तिथि 17, 18, 19 व 20 जून 2020 होगी। विभिन्न पदों केे लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा का आकलन 1-1-2019 की स्थिति में किया जाएगा।

पदों की संख्या व उनसे संबंधित नियम व शर्तों के लिए क्लिक करें- Link

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *