छत्तीसगढ़ बिहान में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती, कई जिलों में पद रिक्त, लिंक हिंदी में |

छत्तीसगढ़ बिहान में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती, कई जिलों में पद रिक्त, लिंक हिंदी में

chhattisgarh government job, bihan government job, navpradesh,

chhattisgah government job, bihan job

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (bihan government job) के तहत बड़ी भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) सरकार की नौकरियां रायपुर समेत हर जिले में मिल रही हैं।

SBI job 2020: हिंदी बोलने वालों के लिए SBI की छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती

रायपुर हेड ऑफिस में भी कई पद रिक्त हैं। बिहान (bihan government job) नौकरियों के तहत 88 हजार रुपए मासिक वेतन तक के पद रिक्त हैं। भृत्य के पद के लिए भी 11 हजार रुपए से ज्यादा का वेतन दिया जा रहा है। वहीं डॉटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 18 हजार रुपए से ज्यादा का वेतन देय है। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) की इस भर्ती में कुल 50 से ज्यादा रिक्त पदों पर नौकरियां दी जा रही है।  इच्दुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ही करना है।

Government Job durg: दुर्ग में निकली बंपर भर्ती, अगले हफ्ते तीन दिन इंटरव्यू

इन जिलों के लिए हैं रिक्तियां

CG government job 2020: छग स्वास्थ्य विभाग की अहम भर्ती, एक क्लिक पर फॉर्म

छत्तीसगढ़ बिहान भर्ती (bihan government job) के तहत नवा रायपुर स्थित मुख्य कार्यालय के अलावा जिला रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, सरगुजा, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव में भी नौकरियां मिल रही हैं।

शैक्षणिक योग्यता: सामाजिक कार्य व रुरल डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री के साथ ही एमबीए-फाइनेंस उत्तीर्ण से लेकर 8वीं, 12वीं, 10वी+ डिप्लोमा  उत्तीर्ण अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आयुसीमा: हर पद के लिए आयुसीमा  अलग-अलग है।

जिला व पदवार रिक्तियों की संख्या व इस भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें- Link

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें- Link

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *