BREAKING: राज्य सरकार ने बदले दर्जनभर से ज्यादा आईएएस के विभाग, कुछ को…
रायपुर/नवप्रदेश। राज्य सरकार (chhattisgarh government) ने सोमवार को दर्जनभर से ज्यादा आईएएस अफसरों (ias transfer) के विभागों में फेरबदल किया गया। इनमें कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी जिम्मेदारी भी दी गई है। ये अधिकारी मंत्रालय में सचिव स्तर के हैं। इस संबंध के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
राज्य सरकार (chhattisgarh government) ने आलोक शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापमं का चेयरमैन भी बनाया गया है। वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिमं के चेयरमैन पद से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का जिम्मा दिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को पीड्ल्यूडी के साथ-साथ सड़क विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दर्जनभर से ज्यादा आईएएस अफसरों (ias transfer) के विभागों में फेरबदल किया गया हैं। ।
अफसरों की पूरी सूची
- डीडी सिंह- सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव होंगे।
- रीता शांडिल्य- सुबोध सिंह की जगह राजस्व सचिव का जिम्मा।
- एस प्रकाश- विशेष सचिव पंचायत बनाए गए ।
- एके टोप्पो- समाज कल्याण के सचिव से मुक्त कर बिलासपुर राजस्व बोर्ड भेजा गया है ।
- संगीता पी- सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार मिला
- अन्बल्गन पी-संस्कृति सचिव विभाग का अतिरिक्त प्रभार
- प्रसन्ना आर-सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया
- समीर विश्नोई- चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी होंगे।
- अनुराग पांडेय- वाणिज्य एवं उद्योग सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला।
- धर्मेंश साहू- अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे।
- रमेश कुमार शर्मा- आयुक्त वाणिज्य कर बनाए गए।
- धनंजय देवांगन-सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे
- मुकेश बंसल-वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए आदिवासी आयुक्त बनाया गया है।
- सुबोध सिंह- सचिव पीएचई बनाया गया है।