Chhattisgarh Government Cabinet : CM विष्णुदेव साय कल लेंगे चौंथी बैठक, शाम 5 बजे लिए जायेंगे अहम फैसले
रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Government Cabinet : बैठक बुधवार को होने जा रही है। इसे लेकर मंत्रालय में सभी मंत्री-अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कल 10 जनवरी को होने जा रही ये साय सरकार की चौथी कैबिनेट बैठक होगी।
नई सरकार में कैबिनेट बैठक हर सप्ताह करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने तय किया कि हर बुधवार कैबिनेट बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे। इसलिए 10 जनवरी बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित है।
शाम 5 बजे के बाद ये बैठक होगी। मोदी गारंटी, धान बोनस की क़िस्त समेत कई विकास और जनहितकारी योजनाओं पर सहमति बनने की उम्मीद है।