डरा धमकाकर लूट ली पूर्व मंत्री के खेत में खड़ी ये पीली फसल
बेमेतरा/रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) के पूर्व मंत्री (former minister) दयालदास बघेल (dayaldas baghel) के खेत से धान की खड़ी फसल (paddy crop) लूट ली (loot) गई। आरोपी ने 0.6 हेक्टेयर जमीन खेत में खड़ी धान की फसल को डरा धमकाकर काट लिया।
मामला बेमेतरा के नांदघाट थाने का है। नांदघाट थाने के प्रभारी आनंद कोमरा ने बताया कि पूर्व मंत्री (former chhattisgarh minister) दयालदास बघेल (dayaldas baghel) ने 15 नवंबर को ही इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कुरा निवासी पूर्व मंत्री बघेल की शिकायत के मुताबिक उनके अधियारे (बटाई पर खेती करने वाला) मनोज साहू को नांदघाट थानांतर्गत ही गिधवा गांव के तीजराम साहू ने डरा धमकाकर धान की फसल (paddy crop) लूट (loot) ली। आरोपी तीजराम ने करीब 0.6 हेक्टेयर में खड़ी धान की फसल को लूट लिया।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कोमरा के मुताबिक लूट का यह माला 11 या 12 नवंबर का है। पुलिस ने पूर्व मंत्री की दर्ज कराई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी तीजराम साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उससे उसकी जमीन से संबंधित दस्तावेज मंगाए गए हैं। पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल की ओर से अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज थाने में पेश किए जा चुके हैं।