गंभीर ही बनी है पूर्व सीएम जोगी की हालत, स्पीकर डॉ. महंत ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

गंभीर ही बनी है पूर्व सीएम जोगी की हालत, स्पीकर डॉ. महंत ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

chhattisgarh, former cm ajit jogi, speaker, dr charandas mahant inquire about jogi's health, navpradesh,

speaker dr charandas mahant inquire about jogi's health

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh )के पूर्व मुख्यमंत्री (former cm) अजीत जोगी (ajit jogi) की हालत नाजुक बनी हुई है। वे राजधानी के श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (speaker dr charandas mahant) ने अस्पताल पहुंचकर अजीत जोगी पत्नी रेणु जोगी व उनके पुत्र अमित से बातचीत कर उनका हाल जाना (inquire about jogi’s health)।

इस दौरान डॉ. महंत (speaker dr charandas mahant) के साथ साथ कांग्रेस नेता गुरुमुख सिंह होरा, सुभाष धुप्पड़, घनश्याम राजू तिवारी मौजूद थे। इनके अलावा जकांछ (जे) के विधायक धरमजीत सिंह ने अस्पताल पहुंचकर जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सोमवार को पूर्व सीएम अजीत जोगी का हाल- चाल जानने (inquire about jogi’s health) के लिए श्री नारायणा अस्पताल में विभन्न दलों के नेताओं व उनके प्रशंसकों का तांता लगा रहा।

शुरू की दिमाग को जगाने की प्रक्रिया : डॉ. खेमका

वहीं श्रीनारायणा अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने नवप्रदेश को बताया कि राज्य (chhattisgarh) के पूर्व सीएम (former cm) अजीत जोगी (ajit jogi) की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। 48 घंटे का आराम दिए जाने के बाद अब उनके दिमाग को जगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। अब देखना होगा ट्रीटमेंट को उनका दिमाग रिस्पांस दे पाता है या नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *