Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary On GST : अब सिर्फ दो रेट स्लैब रह जाएंगे, जनता और कारोबारियों को बड़ी राहत

Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary On GST
Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary On GST : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी (GST) में हुए बड़े बदलाव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब जीएसटी के रेट स्लैब्स चार की बजाय केवल दो रह जाएंगे। सरकार के इस कदम से आम जनता के साथ-साथ कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
GST दरों में बड़ा सुधार
वित्त मंत्री चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार के नए फैसले के बाद रोजमर्रा की वस्तुओं, दवाइयों, कृषि उपकरणों और शिक्षा सामग्री पर टैक्स का बोझ कम होगा। वहीं, उद्योग और व्यापार जगत के लिए यह बदलाव Ease of Doing Business को और मजबूत(Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary On GST) करेगा।
जनता को सीधा फायदा
उन्होंने कहा कि कम रेट स्लैब्स होने से टैक्स स्ट्रक्चर ज्यादा सरल और पारदर्शी बनेगा। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं और छोटे व्यापारियों(Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary On GST) को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ सरकार का रुख
ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा से आम जनता और व्यापारियों के हित में काम कर रही है। जीएसटी सुधार उसी दिशा में एक और बड़ा कदम है।