Chhattisgarh Film City : 500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक सुविधाओं के साथ चित्रोत्पला फिल्म सिटी का होगा निर्माण
Public Relations Training
नवा रायपुर के सेक्टर-23 माना-तूता में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी एंड कन्वेंशन सेंटर (Chhattisgarh Film City) के निर्माण की समीक्षा बैठक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुंबई की ईगल स्टूडियोज एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने परियोजना का विस्तृत मास्टर प्लान प्रस्तुत किया और विकास की समयबद्ध क्रियान्वयन रणनीति पर चर्चा की।
अध्यक्ष ने एजेंसी को निर्देश दिए कि परियोजना को उच्च गुणवत्ता (Chhattisgarh Film City) के साथ पूरा किया जाए और इसे नवा रायपुर के आधुनिक और हरित वातावरण के अनुरूप विकसित किया जाए। बैठक में प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, उप महाप्रबंधक पूनम शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। परियोजना DBFOT/PPP मॉडल पर लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिसमें कंपनी 250 करोड़ और केंद्र सरकार 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कुल अनुमानित निवेश लगभग 500 करोड़ रुपये है।
फिल्म सिटी (Chhattisgarh Film City) में अत्याधुनिक स्टूडियो, स्थायी सेट्स, स्कूल, अस्पताल, जेल, पुलिस स्टेशन, कृत्रिम नदी-पर्वत, कन्वेंशन सेंटर, जनजातीय सांस्कृतिक केंद्र, ई-बस सेवा, रिसॉर्ट्स, प्री-पोस्ट प्रोडक्शन सुविधाएं, आवास व्यवस्था, फूड कोर्ट, तालाब-उद्यान एवं मनोरंजन सुविधाएं शामिल होंगी। नवा रायपुर की हरियाली और इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण यहां बॉलीवुड स्तर की शूटिंग संभव होगी, जिससे फिल्म टूरिज्म को बल मिलेगा और बाहरी लोकेशन की आवश्यकता समाप्त होगी।
फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्मों के लिए वन-स्टॉप सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्थानीय फिल्म मेकर्स को तकनीकी प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर और वैश्विक मंच मिलेगा। परियोजना से सांस्कृतिक विरासत का प्रचार भी होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी को भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और ईगल स्टूडियोज एंटरटेनमेंट लिमिटेड के बीच अनुबंध पूर्ण हो चुका है।
