उत्कृष्ट पोषण अभियान के लिए छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार

उत्कृष्ट पोषण अभियान के लिए छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार

chhattisgarh,exemplary,work-poshan, abhiyan,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) ने शुक्रवार को पोषण अभियान (poshan abhiyan) में उल्लेखनीय कार्य (exemplary work) के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार (national award) प्राप्त किए। राज्य ने दो श्रेणियों के तहत उत्कृष्टता पुरस्कारों (award) में दूसरा स्थान हासिल किया है। राज्य को आईसीडीएस-सीएएस कार्यान्वयन और क्षमता निर्माण, अभिसरण,व्यवहार परिवर्तन और सामुदायिक जुटाव श्रेणियों में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ को जिला, ब्लॉक और पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, एएनएम स्तर पर तीन पुरस्कार और नेतृत्व एवं अभिसरण के लिए एलएस स्तर भी मिला। पोषण अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिय़ा ने बधाई दी है।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) महिला एवं बाल विकास के संचालक जन्मेजय महोबे, विशेष सचिव वीके छबलानी और जेपीसी पोषण अभियान साजिद मेमन ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों संयुक्त रूप से प्रत्येक श्रेणी के लिए प्रशस्ति पत्र और 50 लाख रुपए का चेक प्राप्त किया।

दुर्ग सर्वश्रेष्ठ जिला :
इसके अलावा, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने दुर्ग जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला, करतला (कोरबा) को सर्वश्रेष्ठ विकास खंड, सरगुजा (बतौली) और दुर्ग जिले (पाटन) को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, सर्वेक्षणकर्ताओं, एएनएम की सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए चुना। चयनित टीम को प्रशस्ति पत्र और 2 लाख 50 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। दुर्ग जिला को जिला स्तरीय नेतृत्व और अभिसरण पुरस्कार में ‘सर्वश्रेष्ठ जिला’ के रूप में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य को कुपोषण से मुक्त कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
००००

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *