छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ को मिला उत्कृष्ट सहकारी राज्य का पुरस्कार October 13, 2019 navpradesh stall of chhattisgarh इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया पुरस्कार नवप्रदेश/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) के पुरस्कार (award) से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले (cooperative trade fair) में रविवार को राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रगति मैदान पर आयोजित मेले (cooperative trade fair) के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ हथकरघा एवं विपणन सहकारिता संघ को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) का पुरस्कार (award) प्रदान किया। इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियों ने हिस्सा लिया हाथों-हाथ बिकीं राज्य में बनीं कोसे की साड़ियां 11 अक्टूबर से शुरू हुए तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास विभाग ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। मेले में विदेशों से भी काफी संख्या में क्रेता आए थे। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था । मेले (cooperative trade fair) में आए आगंतुकों ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगों से बनीं कोसे की साड़ियों को हाथों- हाथ लिया। । Tags: award, chhattisgarh, cooperative trade fair, excellent cooperative state, navpradesh Continue Reading Previous शिक्षक भर्ती जल्द पूर्ण कराने हर दिन कर रहे चार हजार से ज्यादा ट्वीटNext महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस के नागपुर में भाजपा सरकारों पर बरसेंगे बघेल × More Stories छत्तीसगढ़ हमारी सरकार सुशासन और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध- CM विष्णुदेव साय October 11, 2025 navpradesh छत्तीसगढ़ कोंडागांव जिला को नीति आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार October 11, 2025 navpradesh छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय झगरपुर में रणेश्वर रामचण्डी मंदिर के वेदी पूजन में हुए शामिल October 11, 2025 navpradesh छत्तीसगढ़ प्रदेश में खेती-किसानी की तस्वीर बदलेगी और आर्थिक सम्पन्नता आएगी : मुख्यमंत्री October 11, 2025 navpradesh छत्तीसगढ़ Prison Escape Case : जेल से फरार हत्या के आरोपित ने प्रहरी पर लगाए गंभीर आरोप, जांच के आदेश October 10, 2025 Navpradesh Desk छत्तीसगढ़ शिक्षा Teacher Rationalisation Scam : वरिष्ठों को कनिष्ठ बताया, पद छुपाया, अफसरों ने खेला ‘युक्तियुक्तकरण’ का बड़ा खेल October 10, 2025 Navpradesh Desk
नवप्रदेश/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) के पुरस्कार (award) से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले (cooperative trade fair) में रविवार को राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रगति मैदान पर आयोजित मेले (cooperative trade fair) के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ हथकरघा एवं विपणन सहकारिता संघ को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) का पुरस्कार (award) प्रदान किया। इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियों ने हिस्सा लिया
11 अक्टूबर से शुरू हुए तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास विभाग ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। मेले में विदेशों से भी काफी संख्या में क्रेता आए थे। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था । मेले (cooperative trade fair) में आए आगंतुकों ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगों से बनीं कोसे की साड़ियों को हाथों- हाथ लिया। ।