Chhattisgarh EV Subsidy : छत्तीसगढ़ के ईवी खरीदारों को 138 करोड़ की सब्सिडी का लाभ….FAME-II और EMPS-2024 योजनाओं का बड़ा असर…

Chhattisgarh EV Subsidy : छत्तीसगढ़ के ईवी खरीदारों को 138 करोड़ की सब्सिडी का लाभ….FAME-II और EMPS-2024 योजनाओं का बड़ा असर…

Chhattisgarh EV Subsidy

Chhattisgarh EV Subsidy

Chhattisgarh EV Subsidy : छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) अपनाने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और इसमें केंद्र सरकार की दो प्रमुख योजनाओं—FAME-II और EMPS-2024—का बड़ा योगदान रहा है। बीते तीन वर्षों में राज्य के उपभोक्ताओं को इन योजनाओं के तहत 138 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी का लाभ मिला है।

केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल के जवाब में दी।

FAME-II योजना से सबसे अधिक लाभ

1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक लागू रही फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स फेज-2 (FAME-II) योजना के तहत अप्रैल 2022 से मार्च 2024 के बीच छत्तीसगढ़ में 33,552 ईवी की बिक्री हुई। इस अवधि में खरीदारों को 121.26 करोड़ रुपये की सीधी सब्सिडी का लाभ मिला।

EMPS-2024 का भी दिखा असर

सिर्फ छह महीने (अप्रैल–सितंबर 2024) के लिए लागू इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 (EMPS-2024) के तहत राज्य में 13,091 इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बिके। इन पर खरीदारों को 16.74 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।

सीधी छूट, कोई अतिरिक्त प्रक्रिया नहीं

अधिकारियों ने बताया कि दोनों योजनाओं में सब्सिडी सीधे वाहन की कीमत में घटाई जाती है, जिसके बाद यह राशि ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) को केंद्र सरकार द्वारा वापस कर दी जाती है। इसलिए उपभोक्ताओं को अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती और भुगतान लंबित नहीं रहता।

विशेषज्ञ मानते हैं कि बैटरी चालित स्कूटर, तिपहिया और कारों की बढ़ती लोकप्रियता के साथ सरकार की निरंतर वित्तीय सहायता ने छत्तीसगढ़ में स्वच्छ और हरित परिवहन की ओर बदलाव को नई गति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed