Chhattisgarh ED Action : छत्तीसगढ़ में तड़के ईडी की बड़ी कार्रवाई...रायपुर-दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में कारोबारियों पर शिकंजा...18 ठिकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

Chhattisgarh ED Action : छत्तीसगढ़ में तड़के ईडी की बड़ी कार्रवाई…रायपुर-दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में कारोबारियों पर शिकंजा…18 ठिकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप

Chhattisgarh ED Action

Chhattisgarh ED Action

Chhattisgarh ED Action : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्यभर में 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह तलाशी और जब्ती की कार्रवाई ज़िला खनिज प्रतिष्ठान (DMF) ट्रस्ट फंड के दुरुपयोग के मामले से जुड़ी बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, आरोप है कि DMF फंड की भारी राशि को मोड़कर और ग़लत तरीके से बीज निगम, छत्तीसगढ़ के ज़रिए खर्च किया गया।

रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में सबसे ज्यादा दबिश

राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में सुबह-सुबह अचानक ईडी की टीमें पहुंचीं तो कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया। रायपुर के शंकर नगर इलाके में कारोबारी विनय गर्ग के घर और ऑफिस में दबिश दी गई। विनय गर्ग का कारोबार मुख्य रूप से कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों में फैला हुआ बताया जाता है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रायपुर में ही 8 से 10 जगहों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में भी कई ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है।

केंद्रीय बलों की तैनाती, ईडी ने नहीं खोले पत्ते

छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं, ताकि मौके पर किसी तरह की स्थिति न बिगड़े। हालांकि, अभी तक ईडी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी है।

कारोबारी जगत में हलचल

अचानक हुई इस कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी जगत और आम लोगों के बीच चर्चाओं को तेज कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में ईडी इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।