इन दिव्यांग बच्चों की आवाज से आसान हुआ छत्तीसगढ़ की सड़कों पर चलना

इन दिव्यांग बच्चों की आवाज से आसान हुआ छत्तीसगढ़ की सड़कों पर चलना

chhattisgarh divyang children, road safety awareness, song, navpradesh,

chhattisgarh divyang children

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh divyang children) में जनजागरूकता (road safety awareness) के लिए दिव्यांग बच्चों के सुर अब पहचाने जाने लगे हैं। दिव्यांगजन सामाजिक भागीदारी निभाने में किसी से पीछे नहीं हैं।

chhattisgarh divyang children
chhattisgarh divyang children

समाज ने उन्हें जो दिया उससे अधिक वो लौटाने को तैयार हैं। ‘मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर’ थीम सांग गाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के बाद अब दिव्यांग बच्चे (divyang children) अपने सुरों (song) के माध्यम से प्रदेश (chhattisgarh divyang children) में सड़क सुरक्षा (road safety) के प्रति लोगों को जागरूक (road safety awareness) कर रहे हैं ।

समाज कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में संचालित शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों द्वारा यातायात सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गीत (song) रिकॉर्ड किया गया है। यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर के निर्देशन में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए बनाया गया बच्चों का यह वीडियो अब रास्तों पर डिस्प्ले किया जा रहा है ।

आज से सुनाई दे रहे स्वर

इनकी स्वरलहरियां अब 18 जनवरी से राहगीरों को सड़क पर चलने के सुरक्षा नियमों को समझाते हुए चौक-चौराहों-रास्तों पर सुनाई दे रही हैं। साथ ही यू-ट्यूब पर पर भी वीडियो लॉन्च किया जाएगा।

इन विद्यार्थियों ने गाया है गीत

‘सड़क सुरक्षा जरूरी’ का संदेश देते हुए गीत को दृष्टिबाधित छात्रा कुमारी रानू साहू, कुमारी गायत्री, कुमारी उमलेश्वरी सहित छात्र सर्व अनिल मंडावी, हरीश चौहान, दुष्यंत, चंद्रशेखर, पंचराम, अमृत और छत्तर ने अपने सुरों से सजाया है। इन दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रदेश के राजभवन सहित लोक निर्माण विभाग, राज्य विद्युत मंडल में भी प्रस्तुतियां दी हैं। इसके साथ ही इन्होंने विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिताओं में भागीदारी की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *