Chhattisgarh Diocese Secretary Nitin Said : महापौर को खेल और खिलाडियों से नहीं सायकल स्टैंड ठेका का स्वार्थ
नितिन लॉरेन्स का आरोप; गॉस मेमोरियल मैदान में मेले का विरोध और खेल मैदान की मांग के पीछे स्टैण्ड ठेका का खेल कर रहे महापौर के गुर्गे
रायपूर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Diocese Secretary Nitin Said : श्री लॉरेंस का कहना है कि मेयर एजाज ढेबर और उनके गुर्गों द्वारा खेल मैदान और खिलाडियों से सरोकार नहीं है। उन्हें तो सिर्फ मेले के सायकल स्टैंड के ठेका का स्वार्थ है। सरकारी दफ्तरों, बाजारों से लेकर निगम के अधिकार क्षेत्र के सभी सायकल स्टैंड का ठेका उन्हीं के गुर्गों के एकाधिकार में है।
https://twitter.com/Navpradesh/status/1788891836678877610
यूसीएनआईटी के ट्रस्टी एवं छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव का कहना है कि ‘महापौर एजाज ढ़ेबर ने गॉस मेमोरियल सेन्टर मैदान पर मेले के साइकल स्टैण्ड ठेके देने की मांग की थी जो पूरी नहीं होने पर उन्होने खिलाडियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाये हैं। नितिन के मुताबिक ढे़बर के कार्यकाल में कई मेले प्रदर्शनी और एक्सपो इसी मैदान पर लगे लेकिन तब उनको नहीं दिखा। क्योंकि उस वक्त भी सायकल स्टैंड का ठेका उनके ही लोगों को मिला था।
लेकिन आज मेयर के इशारे पर उनके सहयोगी और समर्थकों द्वारा एक समाज विशेष के खिलाफ निराधार प्रचार करने से हम सब आहत हैं और जल्द ही महापौर ढेबर की शिकायत करने उन्हें पार्टी से बाहर करने के लिए डायसिस रायपूर से दिल्ली तक लड़ाई लड़ेगी। नितिन लॉरेन्स,सचिव, डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़, सीएनआई ने नवप्रदेश से कहा- जल्द ही राजधानी रायपुर समेत गॉस मेमोरियल मैदान में सायकल स्टैंड के नाम से रैकेट चलने वालों के खिलाफ शिकायत कार्रवाई के लिए निर्णय जायेगा।
https://twitter.com/Navpradesh/status/1788891839606481024
नितिन लॉरेंस बोले- वास्तविकता यह है कि गॉस मेमोरियल सेन्टर का संचालन वर्तमान में यूसीएनआईटी के ट्रस्टी एवं छत्तीसगढ़ डायोसिस के द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में गॉस मेमोरियल सेन्टर के संचालक अमन विलियम्स द्वारा प्रशासन को भ्रामक जानकारी प्रदान की गई कि पिछले साल मैदान में किसी भी आयोजन के लिये अनुमति प्रदान नहीं की गई है।