Chhattisgarh Development News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 101 करोड़ 44 लाख 53 हजार के 119 कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
Chhattisgarh Development News
शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर सोनाखान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव (Chhattisgarh Development News) साय पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने कुल ₹101.44 करोड़ के 119 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें ₹25.89 करोड़ के 31 कार्यों का भूमिपूजन तथा ₹75.55 करोड़ के 88 कार्यों का लोकार्पण शामिल रहा।
मुख्यमंत्री ने सोनाखान में ग्रामीण बस सेवा प्रारंभ करने, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए ₹75 लाख, सियान सदन निर्माण के लिए ₹50 लाख, मड़ई मेला स्थल में शौचालय निर्माण हेतु ₹20 लाख की घोषणा की। इसके अलावा इको-टूरिज्म विकास और सड़क निर्माण को अगले बजट में शामिल करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी तथा हम होंगे कामयाब योजना के तहत 37 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। आदिवासी समाज के 5 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने गरीबों और अधिकारों के लिए संघर्ष किया। अकाल के समय गरीबों को अनाज बांटा। अंग्रेज शासन ने 10 दिसंबर को उन्हें फांसी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 साल में अधिकांश वादे पूरे किए हैं।
प्रमुख लोकार्पण कार्य (PHE विभाग)
कार्य लागत योजना
ग्राम ओड़ान ₹2.40 करोड़ 85 हजार रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना
ग्राम खरतोरा ₹2.35 करोड़ 8 हजार रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना
ग्राम सकरी (स) ₹1.80 करोड़ 99 हजार रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना
ग्राम गोरधा ₹1.72 करोड़ 22 हजार एकल नल-जल प्रदाय योजना
ग्राम दतान (ख) ₹1.61 करोड़ 24 हजार रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना
प्रमुख भूमिपूजन कार्य
स्थान/विकासखंड लागत कार्य
अर्जुनी (कसडोल) ₹5.84 करोड़ 11 हजार जोंक शीर्ष जीर्णोद्धार, तटबंध निर्माण
लवन शाखा नहर (बलौदाबाजार) ₹3.63 करोड़ 35 हजार तिल्दा–करदा लाटा–सिरियाडीह माइनर पुनर्निर्माण
मटिया नाला (कसडोल) ₹3.36 करोड़ 60 हजार स्टापडेम निर्माण
परसाडीह (पलारी) ₹2.99 करोड़ 33 हजार खोरसीनाला स्टापडेम निर्माण
लाहोद (बलौदाबाजार) ₹2.60 करोड़ 87 हजार निरीक्षण कुटीर, आवास भवन, बाउंड्रीवॉल निर्माण
