Chhattisgarh Dam Break : छत्तीसगढ़ में बांध टूटा...बाढ़ का कहर, 4 की मौत...3 लोग लापता...

Chhattisgarh Dam Break : छत्तीसगढ़ में बांध टूटा…बाढ़ का कहर, 4 की मौत…3 लोग लापता…

Chhattisgarh Dam Break

Chhattisgarh Dam Break

Chhattisgarh Dam Break : जिले में देर रात अचानक बड़ा हादसा हो गया, जब एक छोटे बांध का हिस्सा टूट गया। देखते ही देखते आसपास के गांवों में पानी का सैलाब फैल गया। इस भीषण बाढ़ में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन(Chhattisgarh Dam Break) शुरू कर दिया है। डूबे हुए घरों और खेतों से ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है। जिला कलेक्टर ने राहत और बचाव कार्यों की निगरानी शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल लगातार गांवों में अलर्ट जारी कर रहे हैं।

ग्रामवासियों के मुताबिक, देर रात बांध में पानी का दबाव अचानक बढ़ गया था। कुछ ही देर में बांध की दीवार टूट गई और तेज़ रफ्तार में पानी गांव की ओर बढ़ने लगा। कई लोग समय रहते सुरक्षित जगह पहुंच गए, लेकिन कई परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए।

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है और लापता लोगों की तलाश(Chhattisgarh Dam Break) तेज़ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed