Chhattisgarh Cyber Crime Control : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम में रेंज के पहले साइबर थाने का किया शुभारंभ, डिजिटल अपराधों पर सख्त शिकंजा
Chhattisgarh Cyber Crime Control
सीजी भास्कर, 05 जनवरी। छत्तीसगढ़ में साइबर अपराधों के खिलाफ एक बड़ा और निर्णायक कदम (Chhattisgarh Cyber Crime Control) उठाया गया है। उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले में पूरे राजनांदगांव रेंज के पहले साइबर थाने का शुभारंभ किया। कवर्धा स्थित पुराने पुलिस लाइन परिसर में स्थापित यह साइबर थाना जिले की कानून-व्यवस्था और डिजिटल सुरक्षा को नई मजबूती देने वाला ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
डिजिटल युग में समय पर कार्रवाई सबसे अहम
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज शासन, प्रशासन और आम नागरिक तेजी से डिजिटल माध्यमों पर निर्भर हो रहे हैं। ऑनलाइन सुविधाओं के साथ-साथ साइबर अपराधों की चुनौती भी बढ़ी है, जिसका असर महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं पर अधिक पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबर अपराधों में समय सबसे बड़ा हथियार है -यदि शुरुआती घंटों में सही कार्रवाई हो जाए, तो ठगी की रकम को रोका जा सकता है और अपराधियों तक तेजी से पहुंच बनाई जा सकती है।
साइबर थाना बनेगा त्वरित न्याय और भरोसे का केंद्र
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साइबर थाने के जरिए शिकायतों का तत्काल पंजीकरण, ऑनलाइन फ्रॉड की राशि को समय रहते होल्ड करना, डिजिटल साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से संकलन और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई (Chhattisgarh Cyber Crime Control) संभव होगी। साथ ही यह थाना नागरिकों में डिजिटल जागरूकता और सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ाएगा।
30 प्रशिक्षित अधिकारी, डीएसपी स्तर की निगरानी
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि साइबर थाने में एक निरीक्षक प्रभारी सहित 30 प्रशिक्षित अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थ किए गए हैं। थाने के प्रभावी संचालन और उच्चस्तरीय विवेचना के लिए उप पुलिस अधीक्षक (DSP) स्तर के राजपत्रित अधिकारी को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
112 मामलों में 50 लाख की रिकवरी, 872 मोबाइल बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद कबीरधाम पुलिस ने साइबर तकनीक के माध्यम से 112 ऑनलाइन ठगी मामलों में करीब 50 लाख रुपये पीड़ितों को वापस कराए हैं। इसके अलावा CEIR पोर्टल की मदद से 872 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को लौटाए गए हैं। यह जिले में साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण का ठोस प्रमाण है।
महिलाओं और बच्चों के मामलों में विशेष संवेदनशीलता
उन्होंने बताया कि गंभीर अपराधों की विवेचना में कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन ट्रैकिंग और डिजिटल साक्ष्यों का प्रभावी उपयोग कर आरोपियों तक शीघ्र पहुंच बनाई (Chhattisgarh Cyber Crime Control) जा रही है। महिलाओं और बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों में प्राथमिकता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
कार्यक्रम में रहे ये प्रमुख अधिकारी उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, डीएसपी आशीष शुक्ला, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप सहित अन्य पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह साइबर थाना न केवल अपराध नियंत्रण का आधुनिक केंद्र बनेगा, बल्कि कबीरधाम जिले को डिजिटल रूप से सुरक्षित और जागरूक जिला बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
