BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से दूसरी मौत, सीएमएचओ बोले- मरीज को…
बिलासपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना (corona) से दूसरी मौत (second death) हुई है। जिस बच्ची की मौत हुई है, वह 9 साल की थी।
वह मस्तूरी की रहने वाली है। बच्ची की मौत 31 मई को ही हो चुकी है, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है। हालांकि आधिकारिक रूप से प्रदेश में दूसरी मौत (second death) घोषित नहीं हुई है।
नवप्रदेश से बातचीत में बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि बिलासपुर सीएमएचओ डॉ. महाजन ने की है। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि बच्ची को और भी बीमारियां थी। उसे ब्लड डिसऑर्डर था तथा वह सीवीयर एनिमिक पेशेंट थी।
इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान
बच्ची का अंतिम संस्कार होने जाने से जुड़े सवाल पर डॉ. महाजन ने कहा कि बच्ची को सिम्स में भर्ती कराया गया था। लेकिन परिजन उसे डॉक्टरों की सलाह के विरुद्ध अपनी इच्छा पर लेकर चले गए थे। उसे लामा डिक्लेयर किया गया था।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना (corona) पॉजिटिव पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में एक्टिव पॉजिटिव का आंकड़ा 400 केे पार हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रायपुर के बिरगांव के एक युवक की निजी अस्पताल में मौत हुई थी। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इस केस को प्रदेश में कोरोना से पहली मौत के मामले के रूप में दर्ज किया गया था।