Chhattisgarh में 13 हो सकती है कोरोना मरीजों की संख्या, सूरजपुर के 9 लोगों में…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में मंगलवार को सूरजपुर के एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने के बाद अब हो सकता है कि राज्य (chhattisgarh) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ जाए। क्योंकि सूरजपुर (surajpur) से जिस शख्स की टेस्ट रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर से पॉजिटिव आई है, उसके संपर्क में आए 9 लोगों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट भी पॉजिटिव (corona positive) आया है।
Navpradesh Special: अमेरिका में भी छत्तीसगढ़िया से ‘डर’ रहा कोरोना, कोई संक्रमित नहीं
दसों छग के नहीं : सीएमएचओ
अब इनमें कोरोना संक्रमण है या नहीं यह पता करने के लिए इनका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। यह जानकारी नवप्रदेश को सूरजपुर (surajpur) केे सीएमएचओ डॉक्टर आरएस सिंह ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी के सभी 10 लोग छत्तीसगढ़ के नहीं।
ये उस व्यक्ति के साथ ही थे जो लॉकडाउन में महाराष्ट्र से अपने राज्य की ओर जा रहे थे। हालांकि डॉ. सिंह ने यह नहीं बताया कि ये लोग किस राज्य के हैं। लेकिन शाम को पॉजिटिव पाए गए शख्स के बारे में मेडिकल कॉलेज रायपुर से जानकारी मिली थी कि वह झारखंड के गढ़वाल का है। बहरहाल रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का पॉजिटिव आना भी चिंता का कारण है।
BIG BREAKING : नहीं रहे ऐक्टर इरफान खान, मुंबई में निधन
समझें एंटीबॉडी पॉजिटिव आने के मायने
क्योंकि यह टेस्ट तब पॉजिटिव आता है जब बॉडी में या तो वायरस प्रवेश कर चुका होकर मौजूद रहता है। यह टेस्ट तब भी पॉजिटिव आता है जब वायरस शरीर से निकल चुका होता है। विशेषज्ञों की मानें तो एंटीबाॅडी पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों में संक्रमण की आशंका अधिक होती है। लेकिन कन्फर्म आरटीपीसीआर टेस्ट से ही होता है।
कोरिया की कंपनी से हो रहे अब टेस्ट
गौरतलब है कि आईसीएमआर ने चीन की कंपनियों से खरीदी रैपिड टेस्ट किट पर रोक लगा दी है। वहीं राज्य सरकार की ओर से 75 हजार रैपिड टेस्ट किट चंडीगढ़ में स्थित दक्षिण कोरिया की कंपनी से खरीदी जा रही है। इनमें से 25 हजार किट सीजीएमएससीएल को मिल चुकी है। इन्हीं के जरिए अब संदिग्धों का एंटीबॉडी टेस्ट कराया जा रहा है। लेकिन जिस तरह से चाइनीज किट पर सवाल उठते आए हैं उसे देखते हुए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि दक्षिण कोरिया के किट के भी परिणाम आरटीपीसीआर से मेल खा जाए। यदि ऐसा हो जाता है तो यह राज्य के लिए अच्छी बात ही होगी क्योंकि संक्रमितों की सही तरह से पहचान व टेस्टिंग हो सकेगी।