छग में शुक्रवार को मिले कुल 16 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर से…

छग में शुक्रवार को मिले कुल 16 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर से…

chhattisgarh, corona, positive, raipur, navpradesh,

chhattisgarh corona positive raipur

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शुक्रवार को कोरोना (corona) के 16 नए पॉजिटिव (positive) केस मिले। वहीं दूसरी ओर राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 17 मरीजों केे ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

कबीरधाम के 6, बिलासपुर व रायपुर (raipur) से 2-2 तथा दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी तथा कोरबा से एक-एक पॉजिटिव केस मिला है। इस तरह अब राज्य (chhattisgarh) में एक्टिव पॉजिटिव (positive) की संख्या बढ़कर 314 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल मामलोंं की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 415 हो गया है। इनमें से 100 डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। रायपुर (raipur) में शुक्रवार को एक व्यक्ति की कोरोना (corona) से मौत भी हो गई है।

छग का हाल

कुल मामले- 415
डिस्चार्ज हुए-100
एक्टिव पॉजिटिव- 315