Big Breaking: 44 नए पॉजिटिव मिले, छग में एक्टिव केस हुए 152 , देखें कहां से कितने
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisarh) में शनिवार को कोरोना (corona) के 44 और नए मरीज मिले। बिलसापुर से 9, मुंगेली से 9, कोरिया से 4, मरवाही गोरेला पेंड्रा-3, सरगुजा से 3, रायगढ़ से 4 और जशपुर से 1, राजनांदगांव से 10 तथा बलौदाबाजार से 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (positive cases) आई। मेडिकल कॉलेज रायपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नेरल ने अपने यहां की लैब में 27 तथा एम्स ने अपने यहां की लैब में 16 के सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। बालोद के दो मरीज एम्स से डिस्चार्ज भी किए गए हैं।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों के जिलों वाली सूची में जशपुर के रूप में नया जिला जुड़ गया। इससे पहले यहां कोई मरीज नहीं था। अब राज्य (chhattisgarh) में कोरोना के कुल एक्टिव पॉजिटिव (positive cases) केस की संख्या बढ़कर 152 हो गई है।
वहीं कोरोना (corona) के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 216 हो गया है। इनमें से 64 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी कर दिए गए हैं। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए रायगढ़ व जशपुर के लोगों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक ही दिन में 40 नए मरीज आए थे। जबकि गुरुवार को नए पॉजिटिव केस का आंकड़ा 20 था।
छग का हाल
कुल मामले- 216
डिस्चार्ज हुए- 64
एक्टिव पॉजिटिव- 152
बालोद- 16
कोरबा- 13
जांजगीर चांपा- 12
बलौदाबाजार- 15
राजनांदगांव- 21
बिलासपुर-19
कबीरधाम- 7
रायगढ़- 9
मुंगेली- 12
सूरजपुर- 1
कोरिया- 5
सरगुजा-6
गरियाबंद- 4
कांकेर- 5
रायपुर- 1
बेमेतरा- 1
बलरामपुर- 1
जशपुर – 1
मरवाही गोरेला पेंड्रा-3