CG Corona : बुधवार को 100 नए केस, 07 के आंकड़े ने...

CG Corona : बुधवार को 100 नए केस, 07 के आंकड़े ने…

chhattisgarh, corona, positive case, navpradesh,

chhattisgarh, corona, positive case,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में बुधवार को कोरोना (corona) के 100 नए पॉजिटिव केस (positive case) सामने आए। वहीं बुधवार को राज्य के कोरोना से जुड़े आंकड़ों में 7 का अजब गणित देखने को मिला।

पहला तो 100 नए कोरोना केस मिले तो वहीं 107 को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया।

वहीं 7 का आंकड़ा एक बार फिर अहम रहा। अपडेटेड मीडिया बुलेटिन में रायपुर से ही और 7 नए केस सामने आए। इस तरह बुधवार को राजयपुर से कुल 22, बिलासपुर से 27, कोरबा से 11, कोरिया से 6, सरगुजा 6, बेमेतरा से 4 जांजगीर से 3 तथा रायगढ़ से 2 तथा राजनांदगांव से 2 मरीज सामने आए हैं।

अब प्रदेश (chhattistgarh) में एक्टिव पॉजिटिव केस ( positive case) की संख्या बढ़कर 650 हो गई। जबिक मौतों को आंकड़ा 14 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *