BIG BREAKING: अब बालोद का 23 साल का युवक कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 4

chhattisgarh, new corona positive
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना मरीजों (corona patient) की संख्या कुछ ही घंटों में घटकर बढ़ (increase) भी गई। गुरुवार की शाम को एम्स रायपुर ने सूरजपुर के एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया ता वीं रात के करीब 10-10:30 बजे बालोद (balod corona) से एक 23 वर्षीय युवा के काेरोना पॉजिटिव होने की पुष्ट हो गई।
एम्स रायपुर के सूत्रों के मुताबिक बालोद (balod corona) के 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसे जल्द ही एम्स में भर्ती किया जाएगा। इस तरह अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों (corona patient) की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
इस केस के साथ ही अब राज्य (chhattisgarh) में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर (increase) 60 हो गई है। इनमें से 56 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।