BIG BREAKING: बुधवार को आए कोरोना के 7 नए मरीज, जगदलपुर की वो महिला...

BIG BREAKING: बुधवार को आए कोरोना के 7 नए मरीज, जगदलपुर की वो महिला…

Corona death, one death in every 15 second, wrorld, navpradesh,

Corona death, one death in every 15 second, wrorld, navpradesh,

रायपुर/जगदलपुरनवप्रदेश। राज्य (chhattisgarh) में बुधवार को कोरोना (corona patient increase) के कुल सात नए मरीज आ गए। इनमें राजनांदगांव का 1, रायगगढ़ का 1, बालोद- 2 तथा बलौदाबाजार- 2 तथा सरगुजा का 1 मामला शामिल है।

इनमें एक राजनांदगांव के डिप्टी कलेक्टर के ड्राइवर भी शामिल हैं। बुधवार को कुल सात कोरोना (corona patient increase) मरीजों के साथ ही राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है।

इनमें से 59 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि 49 एक्टिव केस हैं। इनका राज्य में विभन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि तमिलनाडु से जगदलपुर लौटी जिस महिला की मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानी वो संक्रमित नहीं थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *