BIG BREAKING सूरजपुर से ही और तीन कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल संख्या 7 हुई

BIG BREAKING सूरजपुर से ही और तीन कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल संख्या 7 हुई

CORONA VIRUS, all world, Country, Corona Era,

corona


रायपुर,नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में और तीन कोरोना पॉजिटिव (corona positive) केस सामने आए हैं। ये तीनों सूरजपुर (surajpur) से ही हैं। इस तरह अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों को शनिवार को एम्स में भर्ती कर दिया जाएगा। इन तीन केस के साथ ही सूरजपुर (surajpur) से एक्टिव कोरोना पॉजिटिव (corona positive) केस 6 हो गए हैं। जबकि सूरजपुर से ही आए सात लोगों को रायपुर में ही क्वारंटाइन में रखा गया है।

सूरजपुर में तीन नए पॉजिटिव केस पाए जाने की पुष्टि यहां के सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने की है। ये तीनों शासकीय कर्मचारी हैं, जो जजावल स्थित राहत शिविर में तैनात थे। एक पंचायत सचिव है, दूसरा छात्रावास का रसोइया है और तीसरा एक पुलिसकर्मी है।

You may have missed