Chhattisgarh corona: अब कुल 21 मरीज, पढ़ें रविवार का हाल व तारीखवार ब्योरा
रायपुर/कोरबा/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में एक्टिव कोरोना (corona positive cases in chhattisgarh) पॉजिटिव केस की संख्या 21 हो गई है। दूसरे शब्दों में अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में में कोरोना (corona positive cases in chhattisgarh)के अब कुल 21 मरीज हैं।
ये सभी कोरबा जिले के कटघोरा (katghora corona) के हैं। शनिवार रात से रविवार की शाम होते तक करीब 14 घंटे में कटघोरा (katghora corona) से 13 लोगों को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
रविवार को ऐसे चला खबरों का सिलसिला
रविवार की दोपहर को पहले खबर आई कि कटघोरा के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। बाद में खबर आई कि कटघोरा के चार व बिलासपुर का एक व्यक्ति मिलाकर कुल पांच पॉजिटिव आए हैं।
इसके करीब घंटे-डेढ़ घंटे बाद खबर आई कि बिलासपुर में कोई पॉजिटिव नहीं है। बिलासपुर की जिस महिला को पॉजिटिव बताया जा रहा है उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कटघोरा व बिलासपुर की मरीज के नामों में समानता होने के कारण यह गफलत हुई। लिहाजा बिलासपुर की महिला को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।
इस तरह अब यह स्पष्ट हो गया कि कटघोटा के मरीजों की संख्या पांच हो गई है।
इसके करीब घंटे भर बाद जानकारी मिली की कटघोरा का एक और सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
इस तरह रविवार को कटघोरा के कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 6 हो गई।
यानी करीब 14 घंटे में कटघोरा के 13 मरीज सामने आए।
जबकि 8 मरीजों को एम्स रायपुर में पहले से ही इलाज चल रहा है।
कटघोरा के ऐसे हुए 21 मरीज
4 अप्रैल- महाराष्ट्र निवासी किशोर पॉजिटिव
8 अप्रैल – 52 वर्षीय शख्स संक्रमित मिला
9 अप्रैल – 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
11 अप्रैल- फिर 7 में संक्रमण की पुष्टि
12 अप्रैल- कटघोरा के 6 संक्रमित
(इनमें से कटघोरा का पहला नाबालिग मरीज स्वस्थ हो चुका है। एम्स ने उसी छुट्टी दे दी है।)
कोरबा जिले से अब तक 23 मरीज, दो डिस्चार्ज
कोरबा जिले की बात करें यहां से अब तक 23 मरीज सामने आ चुके हैं।
इनमें से पहला मरीज कोरबा शहर का रहने वाला है, जिसे छु्टी मिल चुकी हैं।
कोरबा के दूसरे व कटघोरा के पहले मरीज (महाराष्ट्र का मूल निवासी उम्र 16 साल) को भी छुट्टी मिल चुकी है।
और अब कटघोरा के 21 मरीजों का इलाज चल रहा है।