BIG BREAKING: छग में 3 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या, रायपुर में दो, इंग्लैंड से…

corona chhattisgarh, three cases in chhattisgarh
रायपुर/नवप्रदेश। छत्त्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive cases 3 in chhattisgarh) की संख्या बढ़कर तीन हो गई। एक कोरोना संक्रमित युवती का इलाज पहले ही एम्स में चल रहा था।
वहीं अब रायपपुर एम्स में मरीजों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। नई मरीज भी युवती ही है। एम्स के सुप्रिटेंडेंट डॉ. पिंपले ने नवप्रदेश से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। डॉ. पिंपले ने बताया है बुधवार को भर्ती मरीज 26 साल की युवती है, जो इंग्लैंड से होकर आई है।
वहीं राजनांदगांव जिला अस्पताल में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रदेश में तीन मरीजों के सामने आने से चिंता बढ़ गई है। इस तरह छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive cases 3 in chhattisgarh)मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।