Corona: बिलासपुर हाईकोर्ट ने पूछा- क्या किए जा रहे उपाय, महाधिवक्ता बोले...

Corona: बिलासपुर हाईकोर्ट ने पूछा- क्या किए जा रहे उपाय, महाधिवक्ता बोले…

chhattisgarh corona, bilaspur high court, preventive measures taken by state government, advocate general satish verma,

chhattisgarh corona, bilaspur high court

बिलासपुर/नवप्रदेश। छत्तीसीगढ़ में कोरोना (chhattisgarh corona) का पहला मामला सामने आने के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट (bilaspur high court) ने प्रदेश की जनता के प्रति सहृदयता व अपनी चिंता जताते हुए सरकार से स्थिति को लेकर किए जा रहे उपायों (preventive measures taken by state government) के बारे में जानना चाहा है।

राज्य में कोरोना (chhattisgarh corona) का पहला मामला सामने आने के बाद हाईकोर्ट (bilaspur high court) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए महाधिवक्ता सतीश वर्मा (advocate general satish verma) से जानना चाहा कि प्रदेश में संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए किस तरह के उपाय व व्यवस्था (preventive measures taken by state government) की जा रही है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई। इस दौरान महाधिवक्ता की ओर से सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी गई। महाधिवक्ता सतीश वर्मा (advocate general satish verma) ने नवप्रदेश से बातचीत में कहा कि सरकारी की ओर से किए जा रहे उपायों पर संतुष्टता व्यक्त की है।

एम्स में चल रहा रायपुर की युवती का इलाज

बता दें कि रायपुर की जिस युवती का सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह युवती 15 मार्च को लंदन से रायपुर लौटी थी 17 मार्च को उसका सैंपल एम्स भेजा गया था 18 मार्च को रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने पर उसे एम्स में भर्ती कर लिया गया। युवती के साथ ही उसके माता-पिता को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। हालांकि माता-पिता के अभी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *