CG CORONA : शुक्रवार को मिले नए मरीजों से ज्यादा हुए डिस्चार्ज, फिर भी बढ़ी...

CG CORONA : शुक्रवार को मिले नए मरीजों से ज्यादा हुए डिस्चार्ज, फिर भी बढ़ी…

chhattisgarh, corona, raipur, navpradesh,

chhattisgarh, corona, raipur

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में शुक्रवार को कोरोना (corona) के 89 नए मरीज (89 new patient) मिले । जबकि 156 को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बावजूद भी शुक्रवार का दिन कोरोना केे मामले में चिंता बढ़ाने वाला रहा। दरअसल शुक्रवार को राज्य में एक मौत भी दर्ज की गई है। इस तरह प्रदेश (chhattisgarh) में अब कोरोना (corona) से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।

शुक्रवार को नए मिले 89 नए कोरोना मरीजों (89 new patient) में जशुपर से 39, दुर्ग व रायपुर से 14-14, रायगढ़ व राजनांदगांव से 5-5, बलौदाबाजार एवं बलरामपुर से 4-4, कवर्धा से 3 तथा सरगुजा से 1 शामिल हैं। जबकि जांजगीर चांपा जिले से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह व्यक्ति एम्स रायपुर में भर्ती था। वह लिवर के रोग से भी ग्रसित था। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 700 से भी नीचे आ गया है। ऐसे मरीज सिर्फ 647 है। अब एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की सूची में राजनांदगांव जिला 117 मरीजों के साथ शीर्ष पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *