Corona : गुरुवार को 72 नए मरीज मिले, रायपुर से ही सर्वाधिक...

Corona : गुरुवार को 72 नए मरीज मिले, रायपुर से ही सर्वाधिक…

chhattisgarh, corona, 230 new case, navpradesh,

chhattisgarh, corona, 230 new case,

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में गुरुवार को कोरोना (corona) के कुल 72 नए मरीज (72 new patient) मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 17 रायपुर (raipur) जिले से हैं।

जबकि बेमेतरा से 12 मरीज मिले हैं। वहीं जगदलपुर से 10, बिलासपुर से 9, बलरामपुर से 7, जांजगीर चांपा से 5, दंतेवाड़ा से 4, सरगुजा से 3, तथा कोरबा, रायगढ़, मुुंगेली, कांकेर व बालोद से 1-1 मरीज मिला है।

वहीं दूसरी ओर गुरुवार को प्रदेश (chhattisgarh) के विभिन्न अस्पतालों से 59 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। 72 नए कोरोना मरीजों (72 new patient) के साथ ही प्रदेश में अब कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 637 हो गई है। अब सर्वाधिक 167 एक्टिव पॉजिटिव केस रायपुर (raipur) जिले में हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed