BIG BREAKING : छग में शुक्रवार को कोरोना के 298 नए मरीज, 7 मौतें, रायपुर में…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शुक्रवार को रात 8 बजे तक कोरोना (corona) के 298 नए मरीज (298 new patient) मिले। जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के उपरांत 221 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं सात मौतें भी दर्ज की गई है।
शुक्रवार को भी रायपुर (raipur) से ही सर्वाधिक 118 मरीज मिले। जबकि दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9-9, महासमुंद से 6, सूरजपुर, जशपुर व सुकमा से 5-5 जांजगीर चांप व बस्तर से 4-4, कोरिया व गरियाबंद से 3-3, बालोद, बेमेतरा व दंतेवाड़ा से 2-2, कोरबा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही व सरगुजा से 1-1 मरीज मिले हैं। इस तरह प्रदेश (chhattisgarh) में कोरोना (corona) के कुल 298 नए मरीज (298 new patient)मिले।
मृतकों में महासमुंद से 1 रायपुर से 2 , रायगढ़ से 2, बलौदाबाजार से1 तथा उत्तर प्रदेश का एक मरीज शामिल है।
रायपुर में अब एक्टिव केस 1354
की संख्या 2935 हो गई है। इनमें अकेले रायपुर से ही 1354 मरीज हैं। जबकि दूसरे नंबर के दुर्ग में एक्टिव केस सिर्फ 318 है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 84 हो गया है।