Corona Breaking : छग में रायपुर 114+अन्य141= 255 मरीज, 28 साल के जवान ने...

Corona Breaking : छग में रायपुर 114+अन्य141= 255 मरीज, 28 साल के जवान ने…

cg corona, 1045 new case, corona in raipur, corona in durg, corona patients in raipur, navpradesh,

cg corona, 1045 new case, corona in raipur, corona in durg, corona patients in raipur

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में गुरुवार कोरोना (corona) के कुल 255 नए मामले (255 new case) सामने आए। जबकि एक 28 वर्षीय बीएसएफ जवान ने दम तोड़ दिया। वहीं 147 को डिस्चार्ज किया गया है।

इनमें अकेले रायपुर से ही 114 मरीज हैं। जबकि कबीरधाम से 34, कांकेर-20, राजनांदगांव-17, मुंगेली-16, जांजगीर चांपा-12, बस्तर-10, बिलासपुर-6, दुर्ग-5, नारायणपुर व गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव व बीजापुर से 1-1 नए मरीज मिले हैं। इस तरह गुरुवार को प्रदेश (chhattisgarh) में कुल 255 नए मामले (255 new case) सामने आए।

वहीं भिलाई बीएसएफ के 28 साल के जवान ने दम तोड़ दिया। हालांकि जवान पहले से ही निमोनिया व रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की समस्या के चलते भर्ती कराया गया था। कालांतर में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस तरह अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया। जबकि एक्टिव पॉजिटिव केस बढ़कर 1847 हो गए हैं। इनमें सर्वाधिक 798 रायपुर जिले की ही हैं।


JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *