Chhattisgarh में कोरोना के 181 नए केस, 3 मौतें, इनमें 1 अब तक का पहला मामला
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में रविवार को रात 8 बजे तक कोरोना (corona) के कुल 181 नए केस (181 new case) सामने आए, जबकि 381 को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं तीन मौतें भी दर्ज की गई हैं।
रविवार को भी रायपुर से ही सर्वाधिक 67 मरीज मिले हैं। जबकि दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10, कोंडागांव व बीजापुर से 9-9, महासमुंद व जांजगीर-चांपा से 8-8, बिलासपुर से 6, सरगुजा, कोरिया व कांकेर से 3-3, कोरबा से 2, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा से 1-1 मरीज मिला है।
जबकि मृतकों में सभी रायपुर जिले के निवासी हैं। इनमें एक 30 वर्षीय ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। जबकि अन्य दो में 60 वर्ष के ऊपर की एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं। रात 8 बजे तक 181 नए केस (181 new case) के साथ ही प्रदेश (chhattisgarh) में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 2559 हो गई है। इनमें रायपुर में ही सर्वाधिक 1267 हैं।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव किन्नर की मौत का पहला मामला
राज्य में कोरोना पॉजिटिव किन्नर की मौत का यह संभवतया पहला मामला है। इसके पहले तक ऐसी किसी मामले की जानकारी नहीं है।