BIG BREAKING : साेमवार काे छग में नए कोरोना मरीजों की सेंचुरी, कुल एक सौ…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में सोमवार को कोरोना (corona) के कुल 101 नए मामले सामने (101 new case) आए हैं। इनमें जशपुर से 25, दुर्ग से 30, गरियाबंद से 6, रायपुर-राजनांदगांव से 5-5, महासमुंद व रायगढ़ से 3-3, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा व नारायणपुर व जांजगीर व बालोद से 1-1। , बलौदाबाजार से 8 व रायपुर से पांच मरीज शामिल हैं।
प्रदेश में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 627 हो गई है। सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग में ही सर्वाधिक कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब चा-पांच दिन बाद सोमवार को प्रदेश में नए एक दिन में नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार गया है। सोमवार को कोरोना (corona) के कुल 101 नए मामले (101 new case) मिले।