BIG BREAKING: चलती ट्रेन से पुनिया का मोबाइल ले भागा चोर

cg congress in charge pl punia
पीएमओ व रेल मंत्रालय से की शिकायत
रायपुर/नवप्रदेश . छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी (chhattisgarh congress in charge) पीएल पुनिया (pl punia) का चलती ट्रेन (running train) से किसी बदमाश (miscreants) ने मोबाइल (mobile) चोरी (theft) कर लिया।
राज्यसभा सांसद (rajyasabha sansad) पीएल पुनिया (pl punia) ने खुद इस घटना (inicident) की जानकारी (inform) दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्रालय से शिकायत कर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। पुनिया (pl puniya) के दिल्ली से लखनऊ जानेे के दौरान यह घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनिया 2 अक्टूबर की रात दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे।
वे ट्रेन (train) के एसी कोच में बैठकर सफर कर रहे थे। दिल्ली से ट्रेन (train) के चलना शुरू होते ही एक अज्ञात शख्स कैबिन में घुसा और पुनिया का फोन उठाकर चलती ट्रेन से कूद गया। इसके बाद पुनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।