Chhattisgarh Congress District Presidents : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की, लखमा के बेटे को सुकमा की कमान
Chhattisgarh Congress District Presidents
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को संगठनात्मक बदलाव करते हुए ( Chhattisgarh Congress District Presidents ) 41 जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। संगठन में बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। रायपुर सिटी से श्रीकुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण से राजेंद्र पप्पू बंजारे, बिलासपुर शहर से सिधांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सबसे चर्चा में रहा सुकमा का पद, जहां पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। ( Harish Lakhma Sukma ) इसे कांग्रेस में युवाओं को नेतृत्व देने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
महासमुंद में द्वारिकादिश यादव, मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर में अशोक श्रीवास्तव, मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी में सुरजीत सिंह ठाकुर को कमान सौंपी गई है। रायगढ़ शहर में कांग्रेस के दिग्ग्ज पार्षद शाखा यादव और रायगढ़ ग्रामीण में नागेंद्र नेगी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल के करीबी माने जाते हैं। वहीं सूरजपुर में शशि सिंह कोर्राम को जिम्मेदारी दी गई है।
बालोद में चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, बलरामपुर में हरिहर प्रसाद यादव और बस्तर ग्रामीण के लिए प्रेम शंकर शुक्ला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ( CG Congress New List ) दंतेवाड़ा में सलीम राजा उस्मान, धमतरी में तारिणी चंद्राकर, दुर्ग शहर में धीरज बाकलीवाल, कोंडागांव में रवि घोष, और कोरबा शहर में मुकेश कुमार राठौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बदलाव आगामी संगठनात्मक रणनीति, सदस्यता अभियान और 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखकर किया गया है। नए जिलाध्यक्षों से उम्मीद की जा रही है कि वे स्थानीय स्तर पर पार्टी को सक्रिय करेंगे और जनता के बीच कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने में योगदान देंगे।
