Chhattisgarh Civil Judge Appointment 2025 : न्याय व्यवस्था में युवा ऊर्जा का संचार…छत्तीसगढ़ में 48 सिविल जजों की ऐतिहासिक नियुक्ति…

High Court on POCSO Case

High Court on POCSO Case

बिलासपुर, 23 मई। Chhattisgarh Civil Judge Appointment 2025 : छत्तीसगढ़ की न्यायिक व्यवस्था में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर 48 नए सिविल जजों की पोस्टिंग कर दी गई है। ये नियुक्तियां लोअर जुडिशियरी सर्विस के अंतर्गत की गई हैं और सभी को प्रशिक्षण/परीवीक्षा अवधि के दौरान अलग-अलग जिलों में भेजा गया है।

रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी चयनित जजों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। यह प्रक्रिया राज्य की न्याय व्यवस्था को गति देने के लिए हाईकोर्ट की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

कौन हैं ये नए जज?

इस सूची में श्वेता दीवान, निखिल साहू, अदिति शर्मा, आदित्य जैन, हिमांशु पांडा, सृष्टि त्रिपाठी, भूमिका ध्रुव, जितेन्द्र सोनवानी, जागृति ध्रुव जैसे युवा कानूनविद शामिल (Chhattisgarh Civil Judge Appointment 2025)हैं, जो राज्य की अदालतों में अब न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे।

इनमें से कई उम्मीदवारों ने न्यायिक सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयन पाया है। यह नियुक्ति प्रक्रिया कड़े मूल्यांकन, साक्षात्कार, और योग्यता परीक्षण के बाद पूरी हुई है।

न्यायिक ढांचे को मिलेगा नया आयाम

इन नियुक्तियों से राज्य की निचली अदालतों में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आने की संभावना (Chhattisgarh Civil Judge Appointment 2025)है। साथ ही, नागरिकों को समयबद्ध न्याय दिलाने की दिशा में यह निर्णय बेहद महत्वपूर्ण है।

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इन नव नियुक्त न्यायाधीशों की कार्यप्रणाली की निरंतर समीक्षा की जाएगी और आवश्यकतानुसार उन्हें न्यायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।