छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती का रिजल्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट |

छत्तीसगढ़ सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती का रिजल्ट जारी, देखें पूरी लिस्ट

chhattisgarh circle gds result 2020 gramin dak sevak result 2020

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सर्कल (chhattisgarh circle gds result 2020) के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (gramin dak sevak result 2020) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।

शादी में बदल दी दुल्हन, लड़के वालों को शक हुआ तो कहा- मैकअप है, पर पुलिस ने…

इस भर्ती के विज्ञापन के तहत कुल 17999 पदों पर छत्तीसगढ़ सर्कल  (chhattisgarh circle gds result 2020) में  डाक सेवकों (gramin dak sevak result 2020) की नियुक्ति की गई है। जिसकी पूरी सूची का लिंक नीचे दिया जा रहा। डाक विभाग की इस नौकरी के लिए  10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य था साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा की अनिवार्यता जरूरी थी।

लो… आ गई छत्तीसगढ़ी भाषा की अनिवार्यता वाली सरकारी नौकरी

इस भर्ती के लिए 15-10-2019 से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 15 अक्टूबर को ही इस भर्ती की अधिसूचना जारी हुई थी। 21 नवंबर 2019 तक फॉर्म जमा करने थे।

प्रसंगवश : हे विधान! हम क्यों नहीं मानते…

अब छत्तीसगढ़ सर्कल (chhattisgarh circle) के लिए की गई ग्रामीण डाक सेवक (gramin dak sevak result 2020) की इस भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है।

चयनित अभ्यर्थियों की पूरी सूची देखने के लिए क्लिक करें- Link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *