Chhattisgarh Cadre : IFS उमादेवी गृह मंत्रालय में एडिश्नल सिकरेट्री बनी |

Chhattisgarh Cadre : IFS उमादेवी गृह मंत्रालय में एडिश्नल सिकरेट्री बनी

Chhattisgarh Cadre: IFS Umadevi became Additional Secretary in Home Ministry

Chhattisgarh Cadre

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Cadre : छत्तीसगढ़ कैडर की IFS बीव्ही उमादेवी सेंट्रल होम मिनिस्ट्री में एडिश्नल सिकरेट्री बनायी गयी है। कमेटी आफ कैबिनेट से नियुक्ति पर मुहर लगने के बाद भारत सरकार ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। 1987 बैच की IFS बीव्ही उमादेवी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में एडिश्नल सिकरेट्री थी।

उमादेवी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे IAS बीव्हीआर सुब्रमण्यम की पत्नी हैं। ये पहला मौका है, जब कोई IFS होम मिनिस्ट्री में एडिश्नल सिकरेट्री बना है।

उमादेवी के अलावे कुल 13 ब्यूरोक्रेट की नियुक्ति सेंट्रल मिनिस्ट्री (Chhattisgarh Cadre) में अलग-अलग पदों पर हुई है। छत्तीसगढ़ से कोई भी आईएएस शामिल नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *