Chhattisgarh Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की आहट…अमर अग्रवाल पहुंचे राजभवन…सियासी सरगर्मी तेज…

Chhattisgarh Cabinet Expansion
Chhattisgarh Cabinet Expansion : छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक Amark Agrawal को सोमवार को Raj Bhavan से फोन आया, जिसके बाद वे राज्यपाल Ramen Deka से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात को सीधे तौर पर Chhattisgarh Cabinet Expansion से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अमर अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि “राज्यपाल से यह मुलाकात पहले से तय थी और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।”
कैबिनेट विस्तार को लेकर बढ़ी अटकलें
दरअसल, मुख्यमंत्री Vishnu Deo Sai को मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी संगठन और RSS की पसंद के तीन नए चेहरों को मंत्री पद मिल(hhattisgarh cabinet expansion) सकता है। वहीं, मौजूदा मंत्रियों की कुर्सी सुरक्षित रहने की संभावना है।
CM साय की विदेश यात्रा से पहले हो सकता है शपथ ग्रहण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त को Japan और South Korea visit पर रवाना होंगे। ऐसे में अटकलें हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया विदेश यात्रा से पहले पूरी की जा सकती है। पत्रकारों से बातचीत में CM साय ने कहा था—“इंतजार कीजिए, हो भी सकता है।”
कैबिनेट में तीन नए चेहरे
भाजपा संगठन सूत्रों के मुताबिक, इस बार कैबिनेट विस्तार में तीन नए मंत्री बनाए(hhattisgarh cabinet expansion) जाएंगे। इसमें सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा जाएगा।
एक मंत्री General Category से
दूसरा Scheduled Tribe (ST) से
तीसरा Other Backward Class (OBC) से
इसके अलावा बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग से एक-एक मंत्री शामिल किए जाने की संभावना है।