Chhattisgarh Cabinet Decision : छत्तीसगढ़ कैबिनेट का बड़ा फैसला...गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त चना...नवा रायपुर बनेगा आईटी हब...

Chhattisgarh Cabinet Decision : छत्तीसगढ़ कैबिनेट का बड़ा फैसला…गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त चना…नवा रायपुर बनेगा आईटी हब…

Chhattisgarh Cabinet Decision

Chhattisgarh Cabinet Decision

Chhattisgarh Cabinet Decision : छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक में आज ऐसे फैसले लिए गए जो सीधे आम जनता और राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दो बड़े निर्णय सामने आए हैं।

अनुसूचित और माडा पॉकेट क्षेत्र के परिवारों को मुफ्त चना

राज्य सरकार ने तय किया है कि अनुसूचित क्षेत्र और माडा पॉकेट में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को हर महीने 2 किलो चना दिया जाएगा। यह चना नागरिक आपूर्ति निगम NeML ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म(Chhattisgarh Cabinet Decision) के जरिए खरीदेगा। खास बात यह है कि खरीदी पर ट्रांजैक्शन/सर्विस चार्ज 0.25% या उससे भी कम होगा।

कैबिनेट ने यह भी स्पष्ट किया कि जुलाई 2025 से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिला है, उन्हें यह पात्रतानुसार दिसंबर 2025 तक जरूर वितरित किया जाएगा।

नवा रायपुर बनेगा आईटी/आईटीईएस इंडस्ट्री का नया गढ़

बैठक में दूसरा बड़ा निर्णय नवा रायपुर के विकास को लेकर लिया गया। यहां आईटी और आईटीईएस उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए 90 एकड़ भूमि रियायती दरों पर आबंटित की जाएगी।

इस फैसले से नवा रायपुर में निजी निवेश बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और शहर में तकनीकी व आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी। आईटी कंपनियों के आने से क्षेत्र में आधारभूत संरचना(Chhattisgarh Cabinet Decision) भी तेजी से विकसित होगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *