Chhattisgarh Budget 2025: ज्ञान और गति से अंजोर छत्तीसगढ़, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का पेश किया बजट

Chhattisgarh Budget 2025: ज्ञान और गति से अंजोर छत्तीसगढ़, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का पेश किया बजट

Chhattisgarh Budget 2025: Chhattisgarh is illuminated with knowledge and speed, Finance Minister OP Choudhary presented a budget of 1 lakh 62 thousand 100 crores

Chhattisgarh Budget 2025

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Budget 2025: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को सदन में बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार अच्छी नियत और पूरी कर्मठता के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा इस बार का बजट मैंने खुद अपने हाथ से लिखा है। सदन के सदस्यों को बजट की जो कॉपी सौंपी गई है वह मेरे हाथ से लिखी गई हैं। साय सरकार ने अपना दूसरा और राज्य का 25वां बजट आज पेश किया।

पिछला बजट साल 2024-25 में एक लाख 47 हजार 446 करोड़ था। इस बजट में नौकरियां, शिक्षा समेत महिलाओं के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। नई परंपरा की शुरुआत अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, पेट्रोल 1 रुपए सस्ता, डीए, पत्रकार सम्मान निधि भी बढ़ा

बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है। कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से डीए का लाभ मिलेगा। बजट (Chhattisgarh Budget 2025) में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में हृस्त्र की तर्ज पर स््रत्र बनेगा। सीआईएसएफ की तर्ज पर सीआईएसएफ का गठन होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 62 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में 1 रुपए पेट्रोल सस्ता करने की घोषणा की है।

पत्रकार सम्मान निधि 20 हजार

पत्रकार सम्मान निधि को 10 से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में एनएसजी एसएजी बनेगा, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी बढ़ा अप्रैल से मिलेगा डीए का लाभ। बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़, नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।

भूमिहीन मजदूरों के लिए 600

बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान है, दलहन-तिलहन को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

अटल सिंचाई योजना लागू होगी

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी, अटल सिंचाई योजना के लिये पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। तेंदूपत्ता की 5500 प्रति मानक बोरा दर से खरीदी होगी।

बस्तर-सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़

छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के लिये 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान और बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।

पीएम कुसुम योजना: 362 करोड़ रुपये का प्रावधान

बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना को लेकर 362 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम सूर्य घर योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। नवीन पुलिस थाना के लिये बजट का प्रावधान और अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है।

10 नवीन योजनाओं की घोषणा

  • मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना
  • मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना
  • मुख्यमंत्री परिवहन योजना
  • मुख्यमंत्री बाय पास एवं रिंग रोड निर्माण योजना
  • मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना
  • मुख्यमंत्री गवर्नेंस फेलोशिप
  • सियान केयर योजना
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
  • अटल सिचाई योजना
  • एसएसआईपी (छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति) का कार्यान्वयन
  • राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के साथ छात्र कौशल कार्यक्रम और वित्तीय निवेश प्रशिक्षण योजना

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *