Chhattisgarh Budget 2024: सत्तापक्ष MLA कौशिक ने अपने ही खाद्य मंत्री को PDS घोटाले में घेरा..

chhattisgarh budget 2024
-मंत्री दयालदास बघेल ने कहा-विधानसभा समिति करेंगी जांच…
रायपुर/नवप्रदेश। CG PDS scam: छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में पीडीएस दुकानों की जांच का मामला उठा। सत्ता पक्ष से MLA धरमलाल कौशिक ने अपने ही खाद्यमंत्री को सदन में घेरा।
विधायक धरमलाल कौशिक ने पीडीएस दुकानों की जांच का मुद्दा उठाया और पिछले कार्यकाल में हुए खाद्यन्न की अफरा-तफरी की जांच की मांग की। खाद्य मंत्री दायाल दास बघेल ने पिछले कार्यकाल में हुए 216 करोड़ के घोटाले की बात मानी और इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया।
वहीं सत्तापक्ष की ओर से भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत ने भी पीडीएस में हुई गड़बड़ी को लेकर खाद्य मंत्री को घेरा। वहीं इन विधायकों ने पीडीएस दुकान संचालकों की जांच के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
खाद्य मंंत्री दयालदास बघेल ने पीडीएस में हुए 216 करोड़ के घोटाले की जांच, पीडीएस दुकान संचालकों की जांच सहित कई मंगों को स्वीकारा और जांच करने की सहमति दी। इन सभी मांगों की जांच विधानसभा समिति करेंगी।