तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के युवा, खुलेगी रोबोटिक प्रयोगशाला, बजट में... |

तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ेंगे प्रदेश के युवा, खुलेगी रोबोटिक प्रयोगशाला, बजट में…

chhattisgarh budget 2020-21, robotic lab, navpradesh,

chhattisgarh budget 2020-21 robotic lab

रायपुर/नवप्रदेाश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh budget 2020-21) बजट 2020-21 में ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिससे कि प्रदेश के विद्यार्थियों का तकनीकी ज्ञान के लिहाज से बेहतर विकास हो सकेगा। इसके तहत प्रदेश में रोबाेटिक लैब (robotic lab) खोले जाने का भी प्रावधान है।

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : सीएम बघेल ने बजट में किसान, युवाओं के लिए किए ये बड़े ऐलान

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में महिला बालविकास व शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा

पढ़ें छत्तीसगढ़ बजट का पूरा कवरेज : बजट में डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व सिंचाई के लिए बड़ा पैकेज

इससे प्रदेश में स्थित उद्योगाें को कुशल व दक्ष मानव संसाधन भी उपलब्ध हो सकेगा। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh budet 2020-21)  का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि प्रदेश के तीन औद्याेगिक क्षेत्राें -सिरगिटी, नगरनार व तिल्दा में नवीन आईटीआई खोले जाएंगे।

दंतेवाड़ा मल्टी स्किल सेंटर के लिए तीन करोड़ 85 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के तीन इंजीनियरिंग व 5 पॉलीटेक्निक कॉलेजों में अत्याधुनिक तकनीक से लैस रोबोटिक लैब (robotic lab) व इंटरनेट तकनीक आधारित लैब विकसित की जाएंगी।

इसके अलावा बजट में जलापूर्ति योजना के लिए की गई राशि का प्रावधान इस प्रकार है

जलजीवन मिशन-225 करोड़,

ग्रामीण नल जल योजना- 185 करोड़,

नल कूप खनन- 70 करोड़,

नगरीय जलापूर्ति के लिए 124 करोड़,

गोठानों में नलकूप खनन के लिए 5 करोड़

 

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed