Chhattisgarh Breaking : तीन IAS केंद्रीय विभागों में खास प्रशिक्षण के लिए पोस्टेड

Chhattisgarh Breaking : तीन IAS केंद्रीय विभागों में खास प्रशिक्षण के लिए पोस्टेड

Chhattisgarh Breaking :

Chhattisgarh Breaking :

वित्त विभाग ने जारी किया आदेश अब राज्य में 20 के बदले 17 वर्ष की सेवा के बाद ले सकेंगे वीआऱएस

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh Breaking : CG कैडर 2021 बैच के IAS केंद्रीय विभागों में सहायक सचिव पदस्थ किए गए हैं। सभी13 अक्टूबर तक Central Departments में Training प्राप्त करेंगे।

आईएएस जयंत नाहटा ग्रामीण विकास, लक्ष्मण तिवारी गृह एवं वासू जैन आदिवासी कल्याण विभाग में पदस्थ किए गए हैं।

इस बैच के कुल 182 अन्य अफसरों को भी भेजा गया है। छत्तीसगढ़ के तीनों अफसर पदस्थापना के पश्चात् काम शुरू कर चुके हैं ।

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 2015-16 से विशेष प्रशिक्षण की पहल की है। ताकि अफसर केंद्रीय विभागों के कामकाज के तरीकों से वाकिफ हो और अपने राज्यों में उसके अनुसार का म कर सकें।

इस प्रशिक्षण के बाद सभी IAS अकादमी मसूरी जाएंगे जहां वे अपने फेज-2 का प्रशिक्षण लेंगे। दिसंबर में वापस लौटने पर इन्हें एसडीएम के पद पर जिलों में पदस्थ किया जाएगा।

IAS श्रुति सिंह की पोस्टिंग कोष लेखा में जल्द

यूपी की प्रतिनियुक्ति और उसके बाद अवकाश से लौटी IAS श्रुति सिंह ने जीएडी में ज्वाइनिंग दे दी है। CS अमिताभ जैन ने उनकी पोस्टिंग का प्रस्ताव सीएम बघेल को भेजा है। संकेत है कि उन्हें संचालक कोष लेखा पदस्थ किया जा सकता है। यह पद नीलकंठ टेकाम के इस्तीफे के बाद से खाली है।

VRS के लिए 20 के बदले 17 वर्ष की सेवा जरुरी

छत्तीसगढ़ में अब 20 के बजाए 17 वर्ष की सेवा के बाद वीआऱएस लिया जा सकता है। वित्त विभाग ने आज इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। यह 14 अगस्त को राजपत्र में प्रकाशित किया जा चुका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *