Chhattisgarh Board Exam 2026 : माशिमं ने पूरा किया पंजीयन, 10वीं–12वीं के 5.7 लाख स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठेंगे
Chhattisgarh Board Exam 2026
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 (Chhattisgarh Board Exam 2026) के लिए पंजीयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस वर्ष 10वीं बोर्ड में कुल 323705 छात्र शामिल होंगे, वहीं 246889 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन कराया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 10वीं के विद्यार्थियों की संख्या में कमी आई है, जबकि 12वीं में वृद्धि देखी गई है।
अधिकारियों के अनुसार 10वीं में इस बार 5011 विद्यार्थियों की संख्या घटी है। वहीं 12वीं में इस वर्ष 6467 छात्रों की संख्या बढ़ी है। इस आधार पर माना जा रहा है कि आगामी सत्र में 12वीं बोर्ड (Chhattisgarh Board Exam 2026) में प्रतिस्पर्धा का स्तर और अधिक होगा। इस बीच मंडल ने परीक्षा तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं और विद्यालयों को व्यवस्थाएँ मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर, छत्तीसगढ़: आगामी परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2026 से शुरू होंगे, जो बोर्ड परीक्षा से ठीक 10 दिन पहले आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड के अनुसार 12वीं की मुख्य परीक्षा 20 फरवरी से जबकि 10वीं बोर्ड (Chhattisgarh Board Exam 2026) 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत इस वर्ष 80 अंक थ्योरी तथा 20 अंक प्रोजेक्ट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
परीक्षा संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया जाएगा। छात्रों से कहा गया है कि वे समय-सारिणी और निर्देशों का पालन कर तैयारी को तेज करें। कई स्कूलों ने छात्रों को मॉडल टेस्ट और प्रैक्टिकल प्रैक्टिस कराने की व्यवस्था भी शुरू कर दी है, ताकि परिणाम बेहतर आएं।
