Chhattisgarh BJP की कलह खत्म ! 50 से ज्यादा बागियों की छुट्टी
छत्तीसगढ़ भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर की ये बड़ी कार्रवाई
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh BJP) की आंतरिक कलह शायद अब खत्म हो जाए। प्रदेश भाजपा ने पार्टी से बगावत (rebel) कर रहे अपने 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं (more than 50 workers) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है (sack)। ये कार्यकर्ता बस्तर व सरगुजा के हैं।
नगरीय चुनाव में टिकट न मिलने व पार्टी में अपनी सुने न जाने को लेकर ये कार्यकर्ता व स्थानीय स्तर के नेता (more than 50 workers) बगावत पर उतर आए थे।
ऐसा नहीं है कि बगावत (rebel) का दौर सिर्फ भाजपा (chattisgarh bjp) में ही है। कांग्रेस में ऐसे बगावती नेता-कार्यकर्ताओं की छुट्टी हो चुकी है। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही दोनों दलों से ऐसी खबरें आ रही थी कि दोंनों दलों के नाराज नेता-कायकर्ताओं की मान मनौव्वल का दौर शुरू है।
फिर भी यदि ये नेता नहीं मानते तो दोनों दल इन्हें बाहर का रास्ता दिखा देंगे। अब वैसा ही हो रहा है। छत्तीसगढ़ भाजपा (chhattisgrh bjp) ने बस्तर, सरगुजा से 50 से ज्यादा बागी (rebel) कार्यकताओं (more than 50 workers) को निष्कासित कर दिया (sack) है।