राज्य में शुरू हुई यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम के साथ पांच नई योजना
रायपुर/नवप्रदेश। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Mahatma Gandhi)के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly)का विशेष सत्र (Special session)प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भाषण (Speech)देते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में 5 नई योजनाएं शुरू (5 new schemes started) करने की घोषणा (Declaration) की। विधानसभा में सदन के समक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा करते हुए कहा कि हम प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
महात्मा गांधी ने गांवों के विकास का सपना देखा था। किसानों को समृद्ध करने का सपना देखा था। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम गांव गरीब और आम लोगों को स्वास्थ्य पोषण सुविधा और बेहतर जीवनशैली देने शुरू अलग.अलग योजनाएं शुरू करने की घोषणा करता हूं। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय और यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम। साथ ही प्रदेश में गांधी भवन बनाया जाएगाए जहां लोग आकर उनके देश आदर्शों और देश बनाने में उनके योगदान को जान सकें।